देवोलीना ने ब्राइडल लुक शेयर किया है. देवोलीना ने इंस्टा स्टोरी पर फैंस को सरप्राइज करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. देवोलीना दुल्हन बनी नजर आ रही .
हाथों में चूड़ियां, कड़े, कलीरे, माथे पर मांग-टीका, ईयरिंग्स, नेकपीस, बिंदी लगाए... पूरे साज श्रृंगार में सजकर देवोलीना गाड़ी में बैठी हुई हैं.
टीवी की पॉपुलर बहू देवोलीना भट्टाचार्जी क्या शादी करने वाली हैं या फिर ये उनका कोई प्रैंक है? ये सवाल इस वक्त हर किसी के मन में बना हुआ है.
बीती रात देवोलीना ने इंस्टा पर हल्दी सेरेमनी की फोटो पोस्ट की थी. इसके बाद से उनकी शादी के कयास लगने लगे.
फैंस कुछ समझ पाते कि अब देवोलीना ने इंस्टा स्टोरी पर अपना ब्राइडल लुक शेयर किया है.
जी हां. ये मजाक नहीं, बल्कि सच है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर फैंस को सरप्राइज करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. देवोलीना दुल्हन बनी नजर आ रही हैं.
हाथों में चूड़ियां, कड़े, कलीरे, माथे पर मांग-टीका, ईयरिंग्स, नेकपीस, बिंदी लगाए... पूरे साज श्रृंगार में सजकर देवोलीना गाड़ी में बैठी हुई हैं.