सुकेश चंद्रशेखर के करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सह आरोपी जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट आज यानी 12 दिसंबर को सुनवाई होगी.
जैकलीनअपने वकीलों प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे के साथ सुबह करीब 10 बजे अदालत पहुंचीं.
ईडी के जांच अधिकारी के नहीं आने की वजह से 11 बजे से सुनवाई होगी. जैकलीन के वकील कोर्ट में अपनी दलीलें रखेगा.
बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले से नाम जुड़ने के बाद से जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
जबसे परावर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी चार्जशीट में एक्ट्रेस को आरोपी बनाया है तबसे उनकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही है.